पालिकाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण वृक्ष हमारे जीवन के लिये है बहुत ज़रुरी-तय्यब पालकी

मऊ -शासन की मंशा के अनुरूप आज पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने ढेकुलिया घाट पर पौधारोपण का शुभारम्भ कर दिया। इसी के साथ उन्होंने पौधों की रक्षा-सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड भी लगाया। ज्ञातब्य रहे कि उ0प्र0 सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नये पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें नगर पालिका परिषद, मऊ को 5122 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है, जिसे पूर्ण करने हेतु पालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर तेज़ी से लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मऊ नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने पौधारोपण कर नगरवासियों को शुभ संदेश देते हुये वृक्षारोपण की प्रेरणा दी। बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार सम्पूर्ण पौधारोपण कर लक्षित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिये कई प्रकार से लाभदायक होते है। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी आक्सीजन में बदल देते है। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ो से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते है। इनसे हमें रसदार एवं स्वादिष्ट फल प्राप्त होते है। उन्होने कहां कि जहां वृक्ष पर्याप्त मात्रा में होते है वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है। वृक्षों की कमी सूखे का कारण बनती है। वृक्षो से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है। श्री पालकी ने कहां कि मनुष्य अपने लाभ के लिये कारखानों की संख्या में वृद्धि करता रहा किन्तु उस वृद्धि के अनुपात में उसने पेड़ो को लगाने की ओर ध्यान ही नहीं दिया, इसके विपरीत उसने जमकर उनकी कटाई की जिसके चलते आज विपरीत स्थितियां उत्पन्न हो गई है कोरोना काल में हमने जिस प्रकार आक्सीजन की कमी को महसूस किया है वह हम सब के सामने है। प्रदूषण इतना हावी हो चुका है कि विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों का हम आसानी से शिकार हो रहे है।ं उन्होने लोगों से पौधारोपण करने की अपील की। श्री पालकी ने जानकारी देते हुये बताया कि पौधारोपण़ से वातावरण संतुलित रहता है विश्व में 80 प्रतिशत दवायें इन्हीं पौधों से प्राप्त की जाती है, एवं आक्सीजन स्रोत के रूप में पाये जाने वाले आम, नीम, पीपल, पाकड़, गूलर, अशोक, कदम आदि के वृक्ष वातावरण के संतुलन में अद्वितीय रूप से सहायक होते हैं। इस लिये सभी को चाहिये कि अपने द्वारा कम से कम एक वृक्ष या पौधारोपण जरूर करे ताकि वातावरण शुद्ध बना रहे।
अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह एक पौधा जरूर लगाएं और कम से कम दस लोगों को इसके लिये प्रेरित करें।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मऊ के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार, अवर अभियंता श्री चन्द्र प्रकाश दूबे, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार वार्ड सभासद प्रतिनिधि नसीम अहमद, सालिम अंसारी, अबू अंसारी आदि समेत व पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।