मऊ--बकरीद को दृष्टिगत रखते हुये पालिका सभासदों व अधिकारियों के संग पालिकाध्यक्ष ने की बैठक की। उन्होने पूरे नगर की विशेष सफाई का निर्देश देने के अलावा कहा कि शहर के निवासियो के हित मे
त्वरित संज्ञान लेने के लिए र्हेल्प डेस्क (हेल्प लाइन नम्बर) का गठन किया गया है। उस पर अपना नम्बर दर्ज करायें। उनकी तुरंत सुनवाई होगी।
ईद उल अज़हा के त्योहार को शान्ति सद्भाव के साथ संपन्न कराने के मद्देनजर पालिका सभासदों एवं अधिकारियों के साथ बैठकर त्योहार को मनाने की ब्यवस्था को लेकर समीक्षा की। सफाई को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने और ईद उल अज़हा के अवसर पर नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने हेतु अधिकारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया। उक्त बैठक में बकरीद के मौके पर नगर की सफाई, कुर्बानी के आवशेष को दफन करने हेतु नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर गड्ढा खुदवाने पर विस्तृत चर्चा हुयी। इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष ने सभी सम्बन्धितों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। यह बातें समीक्षा बैठक के उपरान्त पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने कही हैं।
पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने बताया कि ईद उल अज़हा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पूरे नगर में विशेष रूप से सफाई के कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पालिकाध्यक्ष ने नगर के सभी क्षेत्रों की सफाई सम्बन्धी वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुये अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि ईद उल अज़हा के त्योहार को ध्यान में रखते हुये सभी क्षेत्रों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित करायें।
उन्होंने नगरवासियों से अपनी अपील में कहा है कि नगर पालिका के कर्मचारी हर जगह आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे, उनके साथ आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाये रखे, व सभी लोगों की भावनाओं का ख्याल रखें, खूले स्थानों पर कुर्बानी न करें और न ही खुले में मांस ले जाये तथा कुबार्नी के अपशिष्ट को इधर उधर न फेंके बल्कि इसे पालिका द्वारा खुदवाये गये गड्ढो में ही डालें या पालिका की कूड़ा गाड़ी को सौंप दें, ताकि पूरा नगर साफ सुथरा बना रहे। श्री पालकी ने यह भी कहा कि हम सभी लोगो का सामाजिक एवं राजनीतिक दायित्व है कि नगर के लोग सदभाव पूर्वक रहें तथा ताने-बाने की महान विरासत को और मजबूत करें। पालिका इस समय शहर की तरक्की के लिये निर्माण कार्यों को अनवरत कराने का कार्य कर रही है वहीं लोगो की ज़िन्दगी को आसान बनाने के लिये कई जनकल्याणकारी योजनायें बनाकर कार्य कर रही है। अवाम हमेशा हमारे कार्यो को सहयोग प्रदान करती है। उन्होने कहा कि नगर के सभी 54 ईदगाहों पर जहां ईदु उल अज़हा की नमाज अदा की जायेगी वहा के रास्तो को सुगम एवं अच्छा करने का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने पेय जल की सुचारू आपूर्ति हेतु भी सम्बन्धितों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नलकूपों पर जनरेटर की भी व्यवस्था की जायेगी ताकि विद्युत की कटौती होने पर भी लोगो को पेय-जल की उपलब्धता होती रहे। ईदगाहों पर लोगों को सहूलियत प्रदान करने हेतु पालिका के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गयी है। श्री पालकी ने अवाम से अपील की है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद कूड़ा बाहर न निकालें ताकि नगर साफ-सुथरा और वातावरण स्वच्छ बना रहे। इस सम्बन्ध में नगरवासियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ईदुल अज़हा पर्व पर त्वरित संज्ञान एवं कार्यवाही हेतु आप अपनी शिकायतों एवं सूचनाओं को नगर पालिका के हेल्प डेस्क मे (हेल्प लाइन नम्बर) 9151700777 पर प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक दर्ज करायें।
अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार नें बताया कि ईदुलअजहा (बकरईद) के अवसर पर नगर की चैतरफा सफाई की पूरी तैयारी कर ली गयी है। सभी सफाई नायकों को सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। नगर पालिका के कर्मचारी हर जगह अवाम की सेवा में तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में आवश्यकतानुसार पानी के टैंकरों की तैनाती भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि जो भी सुझाव/प्रस्ताव सभासदगण द्वारा प्राप्त हुए है उसे पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित कर दिया गया है।
बैठक में पालिका के सभासदगण, अधिशासी अधिकारीः-दिनेश कुमार, अवर अभियंता निर्माण सी0पी0दूबे, अवर अभियंता जलः- पंकज कुमार वर्मा, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षकः- सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षकः- अमृता राय, कमलेश पाण्डेय, चन्द्रिका प्रसाद, धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।