संभव के तहत हुआ जनसुनवाई का आयोजन,ई0ओ0 ने सुनी समस्या, निस्तारण के दिये सम्बन्धित को आदेश

मऊनाथ भंजन। नगर पालिका परिषद, मऊ के अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने सोमवार को ''संभव'' के तहत जनसुनवाई की। जिसमें कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतकर्ताओं ने स्वंय उपस्थित होकर ई0ओ0 दिनेश कुमार को अपनी समस्या से अवगत कराया। जनसुनाई में प्राप्त कुल 04 शिकायतें सफाई विभाग व निर्माण विभाग से सम्बन्धित रहीं। जिनमें से 02 का तुरन्त निराकरण करते हुए राहत प्रदान की गयी तथा शेष शिकायतों का ससमय निस्तारित करने हेतु अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। ज्ञातव्य रहे कि मा0 नगर विकास मंत्री जी के निर्देश के क्रम में जन शिकायतों के निस्तारण एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु ''सम्भव'' के तहत नगर पालिका परिषद, मऊ में प्रत्येक सोमवार को जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर दूर करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं की जायेगी।
इस दौरान सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, कर लिपिक अनित सिंह, निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रकाश निरीक्षकः- चन्द्रिका प्रसाद समेत सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित थे।