एक बोलेरो वाहन में लदी विभिन्न ब्राण्डों के 1920 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज


 एक बोलेरो वाहन में लदी विभिन्न ब्राण्डों के 1920 शीशी ( लगभग 02 लाख रूपये कीमती ) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, वाहन सीज

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुर पुलिस को ढिलई बाग से एक बोलेरों वाहन (यूपी 50 एयू 4589) में लदी विभिन्न ब्राण्डों के 1920 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दो अभियुक्तों आलोक कुमार पुत्र राजनारायण निवासी कोपागंज थाना कोपागंज तथा अनिल मिश्रा पुत्र स्व0 रमाशंकर मिश्रा निवासी राम कैथोली थाना मधुबन जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि बिहार में शराब बन्द है जिससे वहां शराब की मांग ज्यादा है यह शराब हमलोग बलिया के रास्ते बिहार में सप्लाई करने वाले थे जिससे हमे काफी रूपये मिलते। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/22 धारा 60 आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद बोलेरों वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।

 *गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 
1. आलोक कुमार पुत्र राजनारायण निवासी कोपागंज थाना कोपागंज जनपद मऊ।
2. अनिल मिश्रा पुत्र स्व0 रमाशंकर मिश्रा निवासी राम कैथोली थाना मधुबन जनपद मऊ।

 *बरामदगी-* 
1. एक बोलेरों वाहन (यूपी 50 एयू 4589) में लदी विभिन्न ब्राण्डों के 1920 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब ( कीमत लगभग 02 लाख रूपये)