भूखे को अन्न प्यासे को पानी जय बाबा बर्फानी व जय भोले के गूंज से झूम उठा पूरा मऊ रेलवे परिसर आज श्री अमरनाथ सेवा समिति जनपद मऊ के द्वारा लगभग सैकड़ो के तादाद में एक जत्था बाबा बर्फानी अमरनाथ के लिए रवानगी हुई बाबा के भक्त अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि पिछले दो वर्षों से यात्रा कोविड के कारण रद्द रहा इस बार यात्रा 30 जून से आरंम्भ है और भक्तों में बहुत ही उत्साह है शिव भक्त श्रवण गुप्ता ने बताया कि मऊ जनपद से तीन टुकड़ियों में यात्रा के लिए भक्त रवाना हुए शिव भक्त संजीव गिहार ने बताया कि श्री अमरनाथ सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष मऊ से सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जाते है इस मौके पर शिव भक्त संजीव गिहार,मनीष गुप्ता ,संतोष चौहान , रोशन मद्धेशिया,प्रिंस चौधरी, रविकांत गुप्ता, पंकज सिंह, दीपक पांडे, संतोष रावत सहित सैकड़ो शिव भक्त मौजूद रहे