30 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा।
प्रवेश परीक्षा में 10700 अभ्यर्थी करेंगे प्रतिभाग।
बीएड प्रवेश परीक्षा-2022 को नकल विहीन, गुणवत्तापूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के संबंध में बैठक अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 को जनपद के 30 केंद्रों पर सकुशल संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा में कुल 10700 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा एवं परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक के बीच संपन्न कराई जाएगी। अपर जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन माहौल में संपन्न कराने के लिये केंद्राध्यक्ष, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उसका कड़ाई से अनुपालन कराए व सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में परीक्षा को संपन्न कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण न ले जाने पाए। सभी केंद्राध्यक्ष अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैठने से लेकर स्वच्छता व सुरक्षा से जुड़े इंतजाम का पूरी तरह परख कर ले। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्राध्यक्ष परीक्षा के संबंध में जारी की हुई गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा को संपन्न कराएं। उन्होंने बैठक के दौरान परीक्षा के समय कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था, प्रश्नपत्र खोलने में बरतने वाली सावधानी और पूरे परीक्षा संचालन की सीसीटीवी फुटेज लिए जाने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों हेतु मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाई जा चुकी है जो प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्रों तक ले जाएंगे। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन जिसको ले जाने की अनुमति है केवल वही लेकर जाएं और वह सीमित मात्रा में मोबाइल फोन का उपयोग करें। उन्होंने परीक्षार्थियों के प्रवेश हेतु समय का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही प्रवेश समय समाप्त होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं सभी केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।