सीएमओ हुए सेवानिवृत्त

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नारायण दुबे का सेवाकाल पूर्ण होने के उपरांत आज सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में एक विदाई समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में रखा गया ।इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर० बी० सिंह ने कहा कि सीएमओ सर का कार्यकाल बहुत ही अच्छा व सराहनीय रहा, वही नवागत डीटीओ डा० गिरिजेश चंद पाठक ने कहा कि सर के साथ काम करने का बहुत कम समय मिला, लेकिन जैसा कि सभी ने बताया की सर का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। मेरा भी सौभाग्य रहा कि बहुत समय मे ही सर को जानने का मौका मिला।
 वही डीआईओ डॉ बीके यादव ने कहा कि सीएमओ सर का एक वर्ष का कार्य काल बहुत ही सराहनीय रहा । कोविड-19 टीकाकरण कराने को लेकर जब शासन द्वारा टीकाकरण कराने को लेकर काफी दबाव रहा उस समय सर ने जिले में कार्यभार ग्रहण किया। और जिस तरह से प्रशासनिक व्यवस्था व विभागीय कार्यों को संभाला और लोगों को कार्य करने के प्रति जागरूक किया। वह बहुत ही काबिले तारीफ रहा है क्योंकि अकेले मेरे बस का नहीं था कि मैं टीकाकरण अभियान को सफल बना सकूं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात रही इनका हमेशा हर जगह पूरी तरह से मार्गदर्शन व सहयोग मिलता रहा। जिसका परिणाम है कि आज हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल है और अच्छी पोजीशन पर हैं। वही डा० वकील अली ने कहा कि सर का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा और हमेशा सभी को सही मार्गदर्शन करते रहे। वही डीपीसी विवेक सिंह ने कहा कि सीएमओ सर का कार्यकाल एक मुखिया की तरह रहा कभी भी अधिकारी की भावना से कार्य न करके बल्कि एक अभिभावक की तरह कार्य किया जैसे एक अभिभावक गलतियों पर डांटता भी है और बाद में पछताता भी है । कार्य की प्रगति खराब होने पर हमेशा लोगों को डांटते भी रहे लेकिन साथ ही अपने कर्मचारियों के प्रति दुलार और स्नेह भी बरसाते रहे कभी किसी के प्रति नकारात्मक सोच की भावना के साथ कार्य नही किया बल्कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते रहें और अपना कार्यकाल अच्छी तरह पूरा किए ।वही डीसीपीएम संतोष सिंह ने कहा कि सर की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है क्योंकि हर समय सर हम लोगों का सहयोग किए जब भी हम लोग किसी कार्य को लेकर उनके पास जाते थे वह तुरंत उसका समाधान करने का प्रयास करते रहे इस प्रकार सभी मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षकों ने भी एक एक कर अपनी बात कही और इसके उपरांत फूल माला पहनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भावभीनी विदाई दी गयी।