पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पे हुआ फिर हादसा, एक की हालत गंभीर

मऊ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के प्वाइंट न 284.8 (सरायलखंसी थाना के गांव अहिलाद) पर जबरदस्त दुर्घटना. जिसमें फोर्ड के इकोस्पोर्ट कार में सवार 2 लोग घायल, एक की हालत. 108 एंबुलेंस को सूचना करके दोनों लोग को सरकारी अस्पताल भेजा गया. जबकि हाइवे की एम्बुलेंस नहीं आई. शनिवार रात दुर्घटना में आरव सिंह पिता का नाम गोपाल सिंह उम्र 30 साल और अभिनाश सिंह 18 साल जो थाना क्षेत्र पटना बिहार के निवासी हैं.

मौके पर पुलिस पहुंच गई है क्षेत्रीय लोगों के साथ  सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
आपको बता दे कि दो दिन पूर्व भी हाईवे पर जबरदस्त दुर्घटना हुई थी जिसमे दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी