डीसीएसके पीजी कॉलेज का पूजन के साथ नए सत्र का हुआ शुभारंभ


स्थानीय नगर क्षेत्र के डी सी एस के पीजी कॉलेज, मऊ के प्राचार्य प्रोफेसर सर्वेश पाण्डेय की देखरेख में शैक्षिक सत्र 2022-2023 के शुभारंभ के अवसर पर आज जुलाई माह के प्रथम दिन सुबह ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन व हवन के साथ शुरू हुआ । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने महाविद्यालय परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख विविध प्रकार के फलों व मिष्ठान से भोग लगाकर मां की अरधाना किया कि हे मां शारदा आप अपनी कृपा दृष्टि सदैव इस महाविद्यालय परिवार पर यूं ही बनाए रखना इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर चन्द प्रकाश राय, डा रशिका रियाज, डा कंचन राय, डा अशोक कुमार, डा बाबूलाल यादव, डा हरिलाल, डा जियाउलाह, डा आकांक्षा राय,डा प्रदीप कुमार पाण्डेय, डा दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डा जफर अहमद, डा प्रशांत पाण्डेय, रविन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार मिश्र, शुभम् दीपक पाण्डेय सहित सभी कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में छात्र एवम छात्राए मौजूद रहे।