क्रय केंद्र में कमियां पाए जाने पर तत्काल ठीक कराने के दिए निर्देश
आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र पहसा मोहिउद्दीनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आज केंद्र पर गेहूं क्रय का कार्य बंद मिला। पूछने पर केंद्र प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि बोरे न होने के कारण आज गेंहू क्रय नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने खाद्य विपणन अधिकारी को तत्काल बोरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। केंद्र प्रभारी ने बताया इस क्रय केंद्र का लक्ष्य 6 हजार कुंटल गेहूं खरीद का है जिसके सापेक्ष अब तक कुल 2250 कुंटल गेहूं की खरीद किसानों से की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने वहां उपलब्ध रिकार्डो के आधार पर कई किसानों के गेहूं खरीद से संबंधित आंकड़ों का ऑनलाइन मिलान भी करवाया। केंद्र पर किसानों को दिए जाने वाले रिसीविंग पर्ची की दूसरी प्रति रिकार्ड के रुप में न रखे जाने, गेहूं की नमी नापने की मशीन न होने एवं केंद्र पर ही ऑनलाइन फीडिंग की व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इसे तत्काल पी0सी0एफ0 के जिला प्रबंधक को ठीक कराने के निर्देश दिए। वहां पर स्थित गोदाम का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया,जहां पर क्रय किए गए गेंहू को रखा गया था। इस दौरान वहां पर रखे गेहूं के बोरों की गणना एवं गेहूं की गुणवत्ता को भी जिलाधिकारी ने देखा। वजन के लिए रखे गए वजन मशीन का भी जिलाधिकारी ने जांच की। इस दौरान यूरिया के रखने हेतु बनाए गए गोदाम का भी जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खाद्य विपणन अधिकारी बिपुल सिन्हा, तहसीलदार सदर संजीव कुमार उपस्थित रहे।
