मऊ शहर के हिंदी भवन इलाके में आज चौहान समाज के लोगों ने बैठक की है जिसने पूरे प्रदेश से चौहान समाज के लोगों का आगमन हुआ है वही बताया जा रहा है 2022 के विधानसभा चुनाव में जनवादी पार्टी के विवादित होने पर चौहान समाज कहीं का नहीं रहा है जिसके बाद दूर दूर से आए चौहान समाज के लोगों ने नई पार्टी का गठन के लिए बैठक किया है इस दौरान चौहान समाज के नेता राजकुमार ने बालक दास सहित चौहान नेताओं का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया है काफी लोग मौजूद रहे हैं