रतनपुरा में 52 दिव्यांगजनों को उपकरण देगा विभाग


रतनपुरा मऊ। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग मऊ की ओर से ब्लॉक सभागार में मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 52 दिव्यांगजनों का उपकरणों के लिए पंजीयन कराया गया। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से कनिष्ट सहायक सुहैल अहमद,कम्प्यूटर सहायक नन्द जी,ने दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उनको उपकरण हेतु चिन्हित किया ।इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी उमाशंकर वर्मा ने दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी दिव्यांगजन उपकरण के अभाव में आवागमन में बाधा महसूस न करे, सरकार दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य वातावरण में आवागमन कर सकें तथा अपने दैनिक जीवन के कार्यों को बेहतर ढंग से सम्पादित कर सकें।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं चल रही है हम सभी उनको सुगमता पूर्वक दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं,दिव्यांग जन सुविधाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में जनपद में दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संस्था अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट ने दिव्यांगजनों को उपकरण हेतु चिन्हांकन करने तथा औपचारिकता पूर्ण करने में भरपूर मदद किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट रतनपुरा के संचालक सुशील कुमार पाण्डेय, अभिनव पाण्डेय,रवि वर्मा, ग्रामप्रधान विवेक कुमार सोनू,छिछोर करौंदी ग्रामप्रधान, एवं उनके प्रतिनिधि कुंदन मौर्या सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।