मऊ :श्री हनुमान गढ़ी मंदिर मे दर्शनार्थियों को छाया देने के लिए फाइबर द्वारा निर्मित शेड का निर्माण कराया गया

पुण्यों मे सर्वोत्तम पुण्य दान देना है। दान मे भी उत्तम दान भूखों को भोजन प्यासे को पानी तथा भीषण गर्मी मे पथिक को छाया देना। इसी पुण्य के भागीदार बने नगर के प्रसिद्ध उद्यमी व रोटरी क्लब के प्रमुख तथा मध्य देशीय वैश्य समाज के प्रमुख श्री सौरभ मद्धेशिया। मऊ नगर के रेलवे क्रॉसिंग बाल निकेतन स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर मे आने वाले दर्शनार्थियों को छाया देने के लिए फाइबर द्वारा निर्मित शेड का निर्माण कराया। इस अवसर पर मंदिर परिसर मे एक कार्यक्रम के अन्तर्गत मंदिर समिति के श्याम मद्धेशिया विजय राज सिंह गुड्डू सिंह संजय सर्राफ आनंद गुप्ता संजय मद्धेशिया अनिल शर्मा व डॉ राम गोपाल ने दानवीर सौरभ मद्धेशिया को श्री हनुमान जी महाराज के आशीर्वाद स्वरूप माला पहना कर स्वागत किया। दान के क्रम मे मंदिर परिसर मे प्यासे को जल की व्यवस्था संजय सर्राफ तथा मंदिर के प्रवेश द्वार सुंदर रूप आनंद गुप्ता तथा प्रकाश की सुव्यवस्था संजय मद्धेशिया कर चुके है इसके अतिरिक्त दर्जनों भक्तों ने अपने जीवन की गाढ़ी कमाई का अंश दान दिया है जिसमे सुरेंद्र जी गुप्ता सर्वदानंद बरंनवाल कैलाश चंद जायसवाल वीरेंद्र मद्धेशिया राधेश्याम जायसवाल श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल ध्रुवनारायण गुप्ता विनय मद्धेशिया चंदन मद्धेशिया नेत्र सर्जन डॉ पवन मद्धेशिया दिनेश बरंनवाल राजेश मद्धेशिया आदि प्रमुख है।