मऊ: बुनकरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या को लेकर निसार अहमद ने अरविंद शर्मा को पत्र भेजा

उत्तर प्रदेश के बुनकरों की समक्ष रोजीरोटी के समस्याओं के निदान के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) के प्रदेश सचिव निसार अहमद ने अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के उर्जा मंत्री माननीय अरविंद कुमार शर्मा जी को सम्यक विचार करने हेतु मांग पत्र प्रेषित किया है। उन मांगो के समर्थन में उर्जा मंत्री जी ने मामले को* देखने* का आश्वाशन दिया है।
बुनकरों के समस्याओं के समाधान हेतु प्रेषित मांग पत्र की प्रति निम्नवत है।
सेवामें, 
माननीय उर्जा मंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार ,लखनऊ
महोदय
जैसा कि आप स्वयं भी अवगत हैं कि प्रदेश में बुनकरों की संख्या बहुतायत है ,जिनकी रोजी रोटी बुनाई पर ही निर्अभर है,आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि इस विकट कोरोना महामारी के दौर में लाकडाऊन के चलते प्रदेश के बुनकरों के समक्ष भयंकर रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गई है।जिससे छुटकारा दिलाने के लिए ,राज्य एवं केंद्र सरकार से अनुरोध है कि बुनकरों को राहत देने के लिए निम्न विन्दुओं पर गम्भीरता से विचार करे--
1- प्रदेश में सभी बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाए.
2- बुनकरों के इस्तमाल में आने वाले यार्न पर Tax कम किया जाए.
3- बुनकरों द्वारा बनाए माल को टैक्सी फ्री किया जाए.
4- हर तरह की मार्किट सपोर्ट दी जाए ताकि बुनकर का माल आसानी से अच्छे रेट पर बिक सके l 
5- एंटी डमपिंग Tax लगाया जाए ताकि बुनकर द्वारा बनाए गए माल कंपटीशन में बिक सके l  
6- नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का बजट बढ़ाया जाए.
7- बुनकरों के लिए हर जिले में बुनकर क्षेत्रों में सरकारी रेट पर सूत डिपो की स्थापना की जाए.
8- कोआपरेटिव क्षेत्र को मजबूत किया जाए.
9- बुनकरों के लिए हेल्थ बीमा अलग से लाया जाए जिसमें OPD शामिल की जाए.
10- बुनकर आवास कॉलोनी योजना को चालू किया जाए.
11- प्राइमरी बुनकर कोऑपरेटिव सोसाइटी को गन्ना सोसाइटीज की तर्ज पर ही दर्ज किया जाए.
12- बुनकर कल्याण फंड की स्थापना की जाए.
13- बुनकरों से संबंधित सभी निगमों को दोबारा चालू किया जाए.
14- बुनकर मजदूरों को भी अन्य मजदूरों की तरह दर्ज किया जाए.
15- बुनकर क्रेडिट कार्ड को शुरू किया जाए.
अत: आपसे बुनकरों के हित में अनुरोध है कि उपरोक्त सुझावों / मांगों पर अपनी कृपा दृष्टि बनातेहुए उपरोक्त समस्याओं का निवारण कराने की कृपा करें।