श्री शीतला माता धाम व्यवस्था समिति की एक आवश्यक बैठक धाम परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता समिति के प्रमुख संरक्षक अलक्षेंद्र विक्रम सिंह उर्फ मदन सिंह ने किया। उक्त बैठक में मंदिर की व्यवस्था हेतु को सुचारू रूप से चलाने के लिए रामकेर विश्वकर्मा को मध्यकालीन अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। उक्त जानकारी देते हुए श्री मदन सिंह ने कहा कि कुछ अपरिहार्य कारणों से निवर्तमान अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इस कारण रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वकर्मा को अध्यक्ष का पद भार सौपा गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के भरत लाल राही संजय कुमार वर्मा गोविंद दास मद्धेशिया हरि किशोर मोदी विनोद जायसवाल सुनील गुप्ता अशोक राय सर्वेश उपाध्याय अखिलेश राय उमाशंकर चौरसिया डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता गिरीश चंद्र मद्धेशिया के अतिरिक्त दर्जनों समिति के सदस्य मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई व शुभकामना देते हुए यह अपेक्षा किया कि वे निश्चित रूप से मंदिर के व्यवस्थाओं को समिति की मंशा के अनुरूप अपना कार्य करेंगेऔर मंदिर के विकास को नया आयाम देगें। बैठक का संचालन महा मंत्री संजय खंडेलवाल ने किया।
