मऊ -डग्गामार वाहनों का हुआ चालान

शासन के आदेश पर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में नगर क्षेत्र मऊ अंतर्गत डग्गामार वाहन पर नियंत्रण लगाने के लिए आज गाजीपुर तिराहा तथा भीटी तिराहा पर वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें दो वाहन सीज किए गए तथा सात वाहनों का चालान किया गया. साथ ही समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि  डग्गामार वाहन कोई ना चला पाये, इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन तथा क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे.🇮🇳