मृत्युंजय मौर्य उर्फ नकूल मौर्य पुत्र स्व0 जगतनरायन मौर्य साoमु०-हट्ठी मदारी, तहसील-सदर, थाना कोतवाली, जनपद गऊ का निवासी है। प्रार्थी ने बताया की भूमि राजस्व ग्राम सारहू में स्थित गाटा संख्या 171/2 रकबा 451 कड़ी जिसमें 100 कड़ी व आराजी नं0-171/3 रकबा 496 कड़ी जिसमें 177 कडी सरकारी बन्धे में सिचाई विभाग द्वारा आरक्षित कर नियमानुसार मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है। शेष भूमि जो बन्धे से सटी हुई है। राजस्व कर्मियों के मिली भगत से उसपर परताली नक्शे में गलत बटा कायम कराकर फर्जी तरीके से शहर का कुख्यात भू माफियाओं नफीसूर्रहमान, सैईदूरहमान, जमीलुर्रहमान, जमाल अहमद पुत्रगण हाजी अजीजुर्रहमान व मु0 अरशद आदि पुत्रगण अनिसूरहमान सा0मु0–शाही कटरा, तहसील-सदर, थाना-कोतवाली, जनपद-मऊ व फैय्याज अहमद, मुख्तार अहमद, मुम्ताज अहमद, इरशाद अहमद, रियाज अहमद, नौशाद अहमद, शमशाद अहमद, पुत्रगण हाजी इस्तेयाक अहमद सा0मु0-मलिक ताहिरपुरा, कस्बा मऊ थाना कोतवाली, जनपद-मऊ व मशीउर्रहमान पुत्र कारीजफर अली सा0-इब्राहिमपुरा, थाना कोतवाली, जनपद-मऊ ने राजेश्वरी पत्नी स्व0 शारदा नरायन मुहल्ला-मलिक ताहिरपुरा, थाना कोतवाली, जनपद-मऊ से उपरोक्त नम्बर का फर्जी नम्बर 171/5 बनाकर गलत तरीके से बैनामा करा लिये है। उपरोक्त लोगों के द्वारा प्रार्थी को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है। प्रार्थी का परिवार इन भू माफियाओं के आतंक से काफी भयभीत है। एवं मऊ शहर छोड़कर पलायन करके दूसरे प्रदेश में परिवार के साथ रह कर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण एवं जीवन यापन कर रहा है। उपरोक्त लोग काफी गोलबन्द एवं सरकस किस्म के व्यक्ति है। जिसका सम्बन्ध कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी से है। उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कई बार प्रार्थना पत्र देकर जनपद के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को इस सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी गयी। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्य नाथ जी महाराज को भी इस प्रकरण से पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं राजस्व कमियों की मिली भगत से प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार को न्याय नही मिल पा रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं राजस्व कर्मी उपरोक्त भू माफियाओं से मिले हुये है। वह उनसे साठ-गाठ करके मेरी हत्या करा सकते है।
जिला प्रशासन से प्रार्थना है कि उपरोक्त भू माफियाओं के खिलाफ एवं उसकी मदद् करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों की भूमिका की जॉच कराकर उचित कार्यवाही करें, और प्रार्थी को उसकी जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराकर कब्जा दिलाने की कृपा करें।
अन्यथा प्रार्थी मजबूर होकर पूरे परिवार के साथ उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री जी के पाँच कालीदास मार्ग पर आत्मदाह जैसे कड़े कदम उठाने पर मजबूर होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मऊ की जिला प्रशासन की होगी।