मऊ -आर एस एस ने वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद मऊ के तत्वावधान में सोनीधापा के मैदान में नव वर्ष का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसको संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख श्रीमान मिथिलेश नारायण जी ने कहा की यह विक्रमी संवत 2079 का आज से प्रारंभ हो रहा है, इसलिए हम सभी नव वर्ष का उत्सव मनाने के लिए यहां बैठे हुए हैं इसके साथ ही साथ यहां बैठने का एक और कारण है आज ही के दिन वैदिक गणना के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव माधव हेडगेवार का जन्मदिवस भी है। डॉ हेडगेवार ने बंगाल से अपनी डॉक्टरी की शिक्षा प्राप्त की इसी के साथ ही साथ वह वहां पर अनुशीलन समिति से जुड़ गए जो एक क्रांतिकारी संगठन था बाद में अपने घर नागपुर आने के बाद डॉक्टरी का काम ना कर वह देश के काम में लग गए और कांग्रेस ज्वाइन किया। कांग्रेश के प्रदेशसंयुक्त सचिव बनाए गए कालांतर में आजादी प्राप्त करने के पूर्व ही उनको लगा कि भारत की अक्षुण बनाए रखने के लिए संघ के स्थापना करना जरूरी है इसलिए 1925 में उन्होंने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किया । आज संघ का उद्देश्य किसी के ऊपर शासन करना नहीं है समाज का संगठन करते हुए राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाना है श्री मिथिलेश नारायण ने कहा कि प्रायह संघ को राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है। जिस संघ का उद्देश्य पूर्व में भारत में फहरा रहे अंग्रेजों के झंडे को उतारना था उसी संघ के कार्यक्रम में 1990 में ब्रिटेन में वहां के प्रधानमंत्री अध्यक्षता करती हैं। भारत विश्व का नेतृत्व करने की स्थिति में आ चुका है और हमको मातृ मंदिर का शिखर उदय होते दिख रहा है हमें समाज का संगठन करना है और चरैवेति चरैवेति अपने लक्ष्य तक पहुंचना है।
इस कार्यक्रम में पूरे जनपद से आए लगभग 2000 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पूर्ण गणवेश में सोनी धापा के मैदान में अनुशासित तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ और प्रार्थना के बाद नव वर्ष की ऊर्जा लेकर सभी संघ सेवक अपने घर को प्रस्थान किए।

 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर संघचालक लक्ष्मण जी, विभाग संघचालक राम प्रताप जी विभाग कार्यवाह रामविलास चौबे जी जिला प्रचारक राजीव नयन जी जिला कार्यवाह विनोद वर्मा जी, सहजिला कार्यवाह वीरेंद्र जी, जिला कार्यवाह नर्वदेश्वर राय जी, नगर प्रचारक प्रवीण जी उपस्थित रहे।