तमसा मे स्नान करने गया 14 वर्षीय बालक डूबा
मऊ-कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलवा घाट स्थित तमसा नदी मे स्नान करने हेतु गए 14 वर्षीय हम्माद नामक बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक खीरीबाग के निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है चार व्यक्ति तमसा नदी में स्नान करने गए थे तीनों को बचा लिया गया है वहीं एक की डूबने से मौत हो गई है