पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा विधान परिषद चुनाव को लेकर समस्त पुलिस की ब्रीफिंग की गई

 पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी मऊ श्री अरूण कुमार तथा पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 मतदान के दृष्टिगत मतदान ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस/अर्धसैनिक बल की ब्रीफिंग की गयी   जिसमें आदर्श आचार संहित गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी को ब्रीफ किया गया। इस दौरान मदतान ड्यूटि मे लगे समस्त पुलिस/अर्धसैनिक बल के जवान, समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी उपस्थित रहे।