मऊनाथ भंजन नगर पालिका परिषद के बैठक कक्ष में सत्र 2022-23 की बोर्ड की बोर्ड की बजट बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुहम्मद तय्यब पालकी ने की। पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने बोर्ड के समक्ष सत्र 2022-23 का बजट पेश किया, जिसे सम्मानित सभासदों द्वारा ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। बोर्ड द्वारा पारित 98.25 करोड़ रूपये के इस बजट को नगर के विकास एवं जनकल्याणकारी बजट के रूप में देखा जा रहा है। इस बैठक में पालिकाध्यक्ष द्वारा 18 प्रस्ताव भी पेश किये गये जिन पर बोर्ड ने ध्वनिमत से अपनी मुहर लगा दी।
बजट में मुख्य रुप से व्यवसायिक दुकाने एवं आवासीय भवन निर्माण, सड़क निर्माण कार्य के लिये 17.25 करोड़ रुपये, प्रोसेसिंग प्लान्ट हेतु मशीनरी की क्रयदारी के लिये 6.00 करोड रुपये़, नगर के दलित/मलिन क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिये 5.75 करोड़ रुपये, अमृत योजना के लिये 4.51 करोड रुपये़, स्वच्छ भारत मिशन योजना के लिये 5.00 करोड़ रुपये, गौवंश आश्रय स्थल के संचालन एवं रख रखाव के लिये 75 लाख रुपये, नगर पालिका की भूमि की सुरक्षा हेतु 2.58 करोड़ रुपये, जलकल मरम्मत/पाईप लाईन, नलकूप बोरिंग, हैण्ड पम्प रिबोर आदि के लिये 5.25 करोड़, व बिजली सामान एवं अन्य के लिये 3.़00 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है। इस प्रकार वर्ष 2022-23 के अनुमानित आय कुल 98.25 करोड़ रुपये व अनुमानित व्यय 97.85 करोड़ रुपया की रही। पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा भी की गयी। उक्त बैठक में प्रस्तुत 18 प्रस्तावों (ब्रहम्स्थान टैक्सी स्टैण्ड, विज्ञापन शुल्क की वसूली की नीलामी कराने, नगर क्षेत्र में स्थापित वाटर कूलरों की सर्विसिंग/मरम्मत कराये जाने, नगर क्षेत्र में जी0आई0एस0 सर्वे कराये जाने, पालिका कार्यालय का रेनूवेशन का कार्य कराये जाने एवं हकीकतपुर से गाजीपुर तिराहा तक अण्डर ग्राउण्ड केबिल के माध्यम से गैल्वोनाइज्ड पोल लगाकर लाईट लगाने आदि) प्रस्तावों को बोर्ड ने ध्वनिमत से पास कर दिया। इसके इलावा सभासदों द्वारा उठाये गये अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुयी।
बैठक में पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने बजट को ध्वनिमत से पारित होने पर सभासदों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप द्वारा नगर के विकास के प्रति आज अति महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। आप द्वारा पारित बजट से नगर अपने विकास की नयी मन्जिल तय करेगा जिसमें आपका समान सहयोग शामिल है। उन्होने सभासदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर के सभी वार्डो आवश्यकतानुसार हर संभव कार्य कराये जायेंगे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के उद्देश्यों में नगर का विकास एवं जनता की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। नगर की उन्नति हमारे द्वारा बनायी जाने वाली विकास योजनाओं पर निर्भर करती है। इसी लिये हम विशेष रूप से जनता को सुविधा पहुँचाने वाली योजनायें बनाकर नगर के विकास को सुदृढ़ बनाने हेतु संकल्पित हैं।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि बोर्ड द्वारा पारित प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने के कार्य में पालिका परिवार जुटा हुआ है। नगर का सुन्दरीकरण करते हुये नगरवासियों की सुविधा को सर्वाेपरि रख कर हम बोर्ड की हर मंशा को जमीन पर उतारने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बैठक में सम्मानित सभासदगण, अधिशासी अधिकारी- दिनेश कुमार, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक-सत्य प्रकाश, अवर अभियंता निर्माणः- सी0पी0 दूबे, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, निर्माण लिपिक-धर्मेंन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रकाश निरीक्षक- चन्द्रिका प्रसाद, जलकल लिपिक-कमलेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
