मऊ --75 वर्षीय महिला के दोनों घुटनों का हुआ सफल प्रत्यारोपण

शारदा नारायन हॉस्पिटल मेंश्प्रशत्यारोपण
भदेसरा, बलिया निवासी सावित्री यादव जिनकी उम्र 75 वर्ष जो की दोनों घुटने में पिछले 10 सालो से दर्द से परेशांन थी। परिजनों ने बताया की इनका बहुत जगह हमने इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पूरी तरह से हमें कही भी संतुष्टि नहीं मिली। अंत में शारदा नारायन हॉस्पिटल के बारे में पता चला जहा जटिल से जटिल ऑपरेशन संभव है। सफल ऑपरेशन के बाद शारदा नारायन हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार ने मीडिया बंधू से बातचीत की और बताया की माता जी का सफल ऑपरेशन की हमें बहुत ख़ुशी हो रही है क्यूंकि ये लोग बहुत परेशांन थे और इन्होने उम्मीद भी छोड़ दी थी और बहुत डरे हुए भी थे की इतनी ज़्यादा उम्र में फिर माता जी अपने पैरो पे खड़ी हो पाएंगी की नहीं,और बीमारी ज़्यादा दिन की होने की वजह से तथा इलाज में देरी की वजह से इनका पैर टेढ़ा भी हो गया था । डॉ कुमार ने बताया की अब शारदा नारायन हॉस्पिटल में जटिल से जटिल ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड से भी संभव है। अबतक हमलोगो ने लगभग 50 सफल घुटने का सफल प्रत्यारोपण कर चुके है। अंत में परिजनों ने शारदा नारायन हॉस्पिटल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया जिनकी वजह से माता जी सिर्फ 6 दिनों के भीतर ही अपने पैरो पे फिरसे खड़ी हो सकी।