अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल में कोविड महामारी के पश्चात बदलते शैक्षणिक परिवेश में अभिभावकों को सशक्त करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देश की सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एवं उम्मीद संस्था की संस्थापक सलोनी प्रिया जी ने अभिभावकों को संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम के अतिथि श्री अजय कुमार गौतम(ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) और आसिफ इकबाल रिजवी(एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज) का स्वागत विद्यालय के प्रबंधकगण श्री राकेश गर्ग एवं श्रीमती शिवा गर्ग, श्री विजय अग्रवाल एवं श्रीमती कीर्ति अग्रवाल, श्री आशीष अग्रवाल एवं श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, श्री गिरधर अग्रवाल एवं श्रीमती ऋतु अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया। उक्त कार्यक्रम में सलोनी प्रिया जी ने छात्रों के लिए किशोर जीवन कौशल प्रशिक्षण जिसमे वर्तमान सापेक्ष में उनके बदलते व्यवहारों, जरूरतों और अनुभवों को किस प्रकार एक अभिभावक एवं शिक्षक की तरह सही मार्गदर्शन दिया जा सके, पर जोर दिया। जिससे उनका सही सावेंगिक, शारीरिक और मानसिक विकास हो सके और वह एक सशक्त नागरिक के रूप में समाज का अभिन्न हिस्सा बन सकें। कार्यक्रम से सभी अभिभावक लाभान्वित हुए और उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर श्री राकेश गर्ग ने सभी अतिथिगणों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया और यह आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम जो बच्चों के हित में है उनका आयोजन करते रहेंगे।
