समदर्शी थे भगत व लोहिया - शिवपाल, भगत लोहिया पर ई बुक का शिवपाल ने किया विमोचन,


राष्ट्रीयता व समाजवाद पर भाजपा को घेरेंगे - दीपक,

हिंदुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक सेना के सेनानी भगत सिंह की शहादत और क्रांतिधर्मी चिंतक राममनोहर लोहिया की जयंती के उपलक्ष्य में प्रसपा कार्यालय में आयोजित वैचारिक कार्यशाला में शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र द्वारा लिखित भगत सिंह व लोहिया की समानता पर आधारित ई- बुक ( भगतलोहियाडॉटकॉम) का विमोचन किया । इस अवसर भगत सिंह व राममनोहर लोहिया को समदर्शी बताते हुए श्री यादव ने कहा कि दोनों भारत को आज़ाद कराकर शोषण विहीन समाजवादी व्यवस्था स्थापित करना चाहते थे, इसीलिए भगत ने सोशलिस्ट एसोसिएशन और लोहिया ने सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया था । भाजपा दोनों महापुरुषों का नाम लेती है लेकिन इनकी समाजवादी विचारधारा का उल्लेख नहीं करती है । देश में व्याप्त गरीबी, आर्थिक विषमता व बेरोजगारी सदृश राष्ट्रीय व सामाजिक समस्याओं का वास्तविक समाधान भगत- लोहिया द्वारा प्रतिपादित समाजवादी नीतियों से ही संभव है । लोहिया के गैर- कांग्रेसवाद के तर्ज पर गैर- भाजपावाद समय की जरूरत है । श्री यादव ने भगत सिंह और लोहिया की सादृश्यता लिखने लिए दीपक मिश्र की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह पुस्तिका समाजवादी विचारधारा की संग्रहणीय दस्तावेज साबित होगी । 
बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि भगत सिंह व लोहिया की साझा विरासत संकट में है । दोनों जितने बड़े समाजवादी उतने ही महान राष्ट्रवादी थे । भारतीय परिप्रेक्ष्य में समाजवाद व राष्ट्रवाद एक दूसरे के पूरक हैं । भाजपा राष्ट्रवाद के नाम पर साम्प्रदायिकता फैला रही है । राष्ट्रवाद हिंदू या मुस्लिम का विभेद नहीं करता ।?बौद्धिक सभा लोहिया व भगत के विचारों पर पूरे देश में संगोष्ठियों, कार्यशालाओं व वैचारिक व्याख्यानों का आयोजन करेगी व भाजपा- संघ को वैचारिक चुनौती देगी । कार्यशाला को प्रसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिक्षपाल चौधरी, प्रमुख महासचिव अभिषेक सिंह, महासचिव हरिशंकर यादव,पूर्व मंत्री संगीता यादव, राजेश यादव,इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दिनेश,अरविंद यादव, निसार अहमद समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।