उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति राजीव द्वारा मऊ में जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण जनपद न्यायाधीश रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश बुद्धिसागर मिश्रा व अपर प्रधान न्यायाधीश आनंद प्रकाश, एम. पी एम एल ए कोर्ट, दिनेश चौरसिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुख इनाम सिद्धकी और सचिव जिलाविधिक सेवा प्राधिकारण कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा न्यायिक अधिकारी जनपद न्यायलय मऊ के प्रतिनिधित्व में किया गया, निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की समस्या को सुना गया तथा समस्या के तत्काल निवारण हेतु सम्बधित को निर्देश दिया गया. चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान बीमार बंदियों की चिकित्सिय देख रेख के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई बंदियों की चिकित्सा में फार्मटिस्ट के आभाव में लगभग 1 वर्ष आ रही समस्या का तत्काल आदेश फार्मसिस्ट की नियुक्ति करा कर समस्या निवारण किया गया , निरीक्षण के दौरान उच्च न्यायलय में लंबित कैदीयो के मामलों के सम्बन्ध में उनसे मिलकर जानकारी प्राप्त की गयी, एवं ऐसे लंबित मामलों के विधिक निवारण हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सुचिवद्ध कर न्यायालय इलाहाबाद, व लखनऊ को तत्काल प्रेषित कर स्वयं को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया, जिससे लंबित मामलों में समय से न्याय किया जा सके