नगर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा भीटी ब्रम्हचैरी स्थित वैश्य समाज महिला शाखा के कैम्प कार्यालय पर भारतीय लोक कलाओं की कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला के दौरान सोनीधापा इण्टर कालेज की प्रवक्ता कला संकाय श्रीमती मीना गुप्ता एवं कला प्रशिक्षिका शुभ्रा बरनवाल (एम0एफ0ए0 बी0एच0यू0) द्वारा छात्र छात्राओ को ड्राइंग के प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। ड्राइंग का प्रशिक्षण देने के दौरान प्राचीन भारतीय लोक कलाओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन पर बल दिया गया। कला प्रशिक्षिका शुभ्रा बरनवाल ने कहा कि कला एक ऐसा माध्यम है जिसके दम पर प्राचीन भारतीय संस्कृति व सभ्यता को आसानी के साथ प्रदर्शित किया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से गोंड,वली, साॅझी, पहाड़ी, मधुबनी, राजस्थानी आदि लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कला के माध्यम से ही युवाओं के अन्दर राष्ट्रीयता एवं देश प्रेम की भावना जागृत किया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनी धापा इण्टर कालेज की कला संकाय की प्रवक्ता श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती कृष्णा खण्डेलवाल जिलाध्यक्ष वैश्य समाज महिला शाखा, अर्चना बरनवाल, प्रशिक्षिका शुभ्रा बरनवाल, सुरभि बरनवाल, वैभवी बरनवाल, विभोर औजस्वी बरनवाल, उर्बी बरनवाल, हर्षिता बरनवाल, समृद्धि बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।