समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को बनाया प्रत्याशी।

Sudhakar Singh 

  मंगलवार को पूर्वांचल की तीन सीटों पर उम्‍मीदवार सपा की ओर से घोषित कर दिए गए। समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने मधुबन, बैरिया और सैयदराजा के लिए प्रत्‍याशी घोषित किए गए हैं।

मऊ की मधुबन(Madhuban) सीट से सुधाकर सिंह(Sudhakar Singh) , बैरिया से जय प्रकाश अंचल और सैय्यदराजा से मनोज सिंह डब्‍लू को समाजवादी पार्टी ने मैदान में उतारा है।

विधानसभा क्षेत्र घोसी से सपा के टिकट के प्रबल दावेदार रहे सुधाकर सिंह को पार्टी ने झटका दिया पर उनके व्यक्तित्व को देखते हुए मधुबन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर नाराजगी दूर करने का प्रयास किया है।