Bjp |
बीजेपी( BJP) की एक और सूची जारी।
मऊ(Mau) से मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) के खिलाफ अशोक सिंह(Ashok Singh) उम्मीदवार घोषित...
मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से पूनम सरोज भाजपा से बनायी गई प्रत्याशी श्री राम सोनकर बदले गए।
बीजेपी ने कालीचरण राजभर को जहूराबाद(Jahurabad) सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(Om Prakash Rajbhar) के खिलाफ मैदान में उतारा है
बीजेपी ने जिन 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उसमें मुबारकपुर से अरविन्द जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मऊ से अशोक सिंह, मछलीशहर से मिहिलाल गौतम, जहूराबाद से कालीचरण राजभर, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य और ओबरा से संजीव गोंड को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
Ashok Singh BJP |
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/gVOV4Lo5mC
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 12, 2022