सपा प्रत्याशी की जनसभा में ओमप्रकाश राजभर के बिगड़े बोल।

om prakash rajbhar
om prakash rajbhar

  •  सपा प्रत्याशी की जनसभा में ओमप्रकाश राजभर(Om prakash rajbhar) के बिगड़े बोल।
  • ओमप्रकाश राजभर(om prakash rajbhar)  ने पीएम, सीएम और गृहमंत्री पर कसा तंज।
  • कहा ललका सांढ़ से जनता परेशान, सपा सरकार बनने के बाद सभी सांढ़ को गोरखपुर हकवाऊंगा।
  • सांढ़ को ले जाकर गोरखपुर छोडूंगा और बाबा वही जाकर शंख बजायेंगे
  • कहा मंत्री रहते 7 बार बांदा और 11 बार रोपड़ जेल में मिला मुख्तार अंसारी(mukhtar ansari) से
  • योगी ने कहा था खबरदार जो बाँदा गये मैंने कहा मैं जाऊंगा
  • हिम्मत नहीं है किसी की बाँदा जाने की पर मैं एक घण्टा जेल में मुख्तार के साथ रहा
  • मैं तो सदन की गरिमा को भी तार-तार कर देता था-ओमप्रकाश राजभर

 गाज़ीपुर(gazipur) के जंगीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में स्थानीय भड़सर रोड पर पानी टंकी के पास मैदान में आज सपा-सुभासपा की सयुक्त रैली का आयोजन किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(om prakash rajbhar) मंच पर उपस्थित रहे। इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी और योगी के ललका सांढ़ से जनता परेशान है और सबसे ज्यादा भाजपाई मुझसे परेशान है। सांढ़ को लेजाकर गोरखपुर छोडूंगा और बाबा वही जाकर शंख बजायेंगे। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए बोला कि ललका सांढ़ का गोबर अब प्रधानंत्री बेचेंगे।भाजपाई पगला गए है। गृहमंत्री अमित शाह पागल होकर बोल रहे है कि 12 पास करके इंटर में नाम लिखाने की बात कह रहे है। वहीं योगी बाबा भी पगला गए है युवाओं की गर्मी निकालने की बात कह रहे है सरकार बनने पर हम भर्ती निकालेंगे।योगी बाबा आपको लखनऊ की गद्दी से हटाकर भीख मांगने के लिए भेजूंगा।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं सदन में सदन की गरिमा को भी तार तार करता था।सदन में भी सबको जबरस्ती डांटकर बैठा देता था। वहीं उन्होंने ये भी कहा कहा कि योगी मेरी हत्या कराना चाहता है। योगी का परिवार ही नही है ये क्या जाने परिवार का मतलब। वहीं ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्तार अंसारी से मेरा संबंध है, मंत्री रहते 7 बार बांदा और 11 बार रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी से मिला हूँ। योगी ने कहा था खबरदार जो बाँदा गये मैंने कहा मैं जाऊंगा। हिम्मत नहीं है किसी की बाँदा जाने की पर मैं एक घण्टा जेल में मुख्तार के साथ रहा।