बाइक की सर्विसिंग करा रहे युवक को गोली मारने पर वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, Mau


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना चिरैयाकोट पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भैसही नदी पुल असलपुर के पास से मु0अ0सं0 07/22 धारा 34,307 भादवि0 में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त राकेश यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी इब्राहीमपुर मनाजित थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी पिस्टल व 07 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर तथा 02 मैगजीन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।