भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही में पार्टी द्वारा निष्कासित कार्यकर्ताओं की पुनः हुई वापसी।
पूर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनुशासन हीनता तथा पार्टी की नीतियों के खिलाफ गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के कारण कुछ कार्यकर्ताओं को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुशार निष्कासित कर दिया गया था। अनुशासनात्मक कार्यवाही जिन कार्यकर्ताओं पर हुई थी पुनः उन कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के प्रति निष्ठा व्यक्त करने तथा भविष्य में अनुशासन हीनता न करने के आश्वासन के बाद शीर्ष नेतृत्व के परामर्श पर पुनः इनको पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।
पार्टी में पुनः सम्मिलित होने वालों में मुख्य रूप से प्रशांत गुप्ता,कन्हैया,रामविलास गुप्ता,अनिल यादव,अखिलेश कुशवाहा,राहुल दीक्षित,रामकृष्ण सिंह गोलू,दिनेश चौहान,जितेंद्र सिंह,रामप्रताप,रामप्रवेश राजभर, कमलेश सोनकर,सुनील मौर्य,नंदू राजभर,रामप्रवेश निषाद, सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भावनात्मक रूप से राष्ट्रवाद से जुड़े हुए हैं। हमारे कार्यकर्ताओं के लिए क्रमशः पहले भारत फिर उसकी जनता एवं सबसे बाद में पार्टी है। इस भावना को मिलाकर ही भारतीय जनता पार्टी का निर्माण हुआ है।
हमारी पार्टी के कार्यकर्ता बेहद ही अनुशासन वाले होते हैं, किन्ही कारणों से अगर किसी के मन में कोई संसय था उसको आज हम सब ने मिलकर दूर कर लिया है,आगे चुनाव में हम सब मिलकर पूरी ताकत से लगेंगे। आगामी चुनाव में भाजपा जिले की चारो विधानसभा सीटों को जीतेगी।
इस अवसर पर संतोष सिंह,राकेश मिश्रा,रामाश्रय मौर्य,गिरीश राय,नूपुर अग्रवाल,राधेश्याम सिंह,कृष्ण कांत राय,सुनील यादव,इंद्रदेव प्रसाद,पुनीत यादव, बब्लू ठठेरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

