मऊ-- लोकपाल मनरेगा संबंधित समस्त शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा


भारत सरकार की तरफ से जनपद- मऊ में लोकपाल (मनरेगा) की नियुक्ति होने पर सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए किसी भी प्रकार के कार्यों में भ्रष्टाचार अथवा अनियमितता की शिकायत जैसे-कार्य की खराब गुणवत्ता,जॉब कार्ड धारकों की मांग के बावजूद कार्य ना देना,कार्य स्थलों पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान ना करना,मजदूरी का भुगतान ना किया जाना,ठेकेदारों से कार्य करवाना,मजदूरों की जगह पर मशीनों से काम करवाना आदि की शिकायतों को कोई भी व्यक्ति लिखित रूप में या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोकपाल विनीता पांडेय से कर सकता है l
 
लोकपाल - विनीता पांडेय
फोन नंबर - 7054007333
ई-मेल - lokpalmau333@gmail.com
कार्यालय - विकास भवन-मऊ