मऊ -ठंड से आम नागरिकों को बचाने के लिए पालिका ने किया माकूल इंतजाम


पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी व अधिशासी अधिकारी ने वितरित किया कंबल
रैन बसेरा का भी किया निरीक्षण


मऊ- शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए  पालिका अध्यक्ष मुहम्मद तैय्यब पालकी व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार समेत पालिका के अन्य अधिकारियों ने नगर क्षेत्र में स्थापित रैन बसेरो का औचक निरीक्षण किया तथा मिर्ज़ाहादीपुरा, सदर चैक, रोडवेज़, ज़िला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, फातिमा हास्पिटल, ब्रहम्स्थान, भीटी चैक, डोमनपुरा, इमामगंज आदि क्षेत्रों का रात्रि करीब 10ः30 बजे भ्रमण कर रिक्शा चालकों, मज़दूरों समेत अन्य ज़रुरतमन्दो को कम्बल वितरित किया। सर्द रातों में फुटपाथ पर ठिठुरते गरीब असहाय मेहनतकशों, रिक्शा चालकों के बदन पर जब पालिकध्यक्ष ने कम्बल डाला तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगो को पालिका द्वारा निःशुल्क संचालित रैन बसेरों में सोने की सलाह दी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए नगर के निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को नगर पालिका परिषद द्वारा कम्बल वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि गरीब असहाय एवं कमज़ोर वर्ग के लोगों को ठण्ड से राहत पहँुचाने के लिए प्रत्येक वार्डों में भी नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड सभासद के माध्यम से कम्बल का वितरण कराया जा रहा है, इसके लिये वार्ड सभासदों को कम्बल दिये जा रहेे है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यात्रियों को ठण्ड से राहत पहुँचाने के लिये शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है तथा सहादतपुरा बस स्टैण्ड, जिला चिकित्सालय व ब्रम्हस्थान में आश्रय गृह भी खोले गये हैं, जहां पर पालिका द्वारा यात्रियों के ठहरने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने जिला चिकित्सालय व ब्रम्हस्थान में आश्रय गृह के निरीक्षण के दौरान उक्त रैन बसेरों में लगे कर्मचारियों को उपस्थित रहने तथा व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी, अधिशासी अधिकरी दिनेश कुमार, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, सभासद प्रतिनिधिः- नसीम अख्तर, सालिम अंसारी, अबू अंसारी, धर्मेन्द्र गुप्ता, अमीर फैसल आदि उपस्थित रहें।