मऊ -कोविड -19 से बचाव हेतु बैठक हुई संपन्न

जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित कोविड कंट्रोल रूम आई0सी0सी0सी0 में कोविड़-19 से बचाव हेतु तैयारियो/किए जा रहे कार्याें के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 कमाण्ड सेन्टर में लगाए गए कर्मचारियों की ड्यूटी बारे में जानकारी ली गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वैक्सीनेशन की स्थिति एवं वर्तमान समय मे कोविड़-19 पॉजिटिव मरीजो की जानकारी ली गयी एवं वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका कर्मचारी के कार्य के बारे में जानकारी ली गयी इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नगर पालिका क्षेत्र में जहां से भी उससे सम्बन्धित शिकायते आ रही है उसका निस्तारण कराये। समीक्षा बैठक में कोविड सेन्टर में कर्मचारियो की ड्यूटी अच्छे ढंग से नही लगी होने पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की ड्यूटी प्रति शिफ्ट लगाने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा फोन लाईन के बारे में पूछा गया जिसपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 13 फोन लाईन जिसपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही सभी फोन लाईन की एक्टिविटी के बारे में जॉच करायी गयी जिसमें से 13 फोन लाईन में से 04 सही पाये गये जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सभी फोनलाइन्स को ठीक कराने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया किया गया कि कन्टेन्टमेंट जोन का निर्धारण सम्बंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी द्वारा किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस क्षेत्र में वैक्सिनेशन की प्रगति खराब है ऐसी 100 राशन वितरण की दूकानो का चिन्हांकन किया गया है ऐसी प्रत्येक दूकानो पर कोविड-19 वैक्सिनेशन की टीम भेजकर वहां पर वैक्सिनेशन अवश्य कराये, इस कार्य हेतु संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी का भी सहयोग ले। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 कन्ट्रोल रूम में जितने कार्मिको की ड्यूटी लगायी गयी है उनको गुणवत्तापूर्वक ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही जोनल सेन्टर को भी सक्रिय करने के निर्देश दिए।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकरी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।