आरोग्य भारती मऊ व रामकुमार गिरजा देवी मेमोरियल ट्रस्ट मऊ के सौजन्य से फातिमा चौराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय के 100 बच्चों व अभिभावकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जरूरतमंद अभिभावकों को कंबल ओढ़ाकर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम लघु नाटिका की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध किया। आरोग्य भारती मऊ के अध्यक्ष होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं "बच्चे दिल के सच्चे" यानी बच्चों का मन बेहद कोमल होता है अगर बचपन में ही अच्छे संस्कार आचरण, कार्य के प्रति ईमानदारी, माता पिता व शिक्षक के प्रति आदर भाव, मात्रभूमि समाज व देश के प्रति श्रद्धा भाव का बीजारोपण हो जाए तो कुछ ही वर्षों में देश की अनेकों समस्याओं का समाधान हो जाएगा और देश सर्वांगीण विकास कर विश्व गुरु बन जाएगा। इस अवसर पर आरोग्य भारती के सह सचिव योग प्रशिक्षक विश्वा गुप्ता द्वारा जीवन में योग के महत्व विषय पर जानकारी दी गई डॉक्टर सुनील दत्त द्वारा दंत परीक्षण डॉ राजन श्रीवास्तव द्वारा नेत्र जांच एवं जिला अस्पताल की प्रभारी होमपेथी चिकित्साधिकारी डॉ नम्रता श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण दवा टूथ ब्रश बेस्ट इत्यादि उपलब्ध कराई गई धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील पांडे द्वारा किया गया।


