राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया


माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय अनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ श्री रामेश्वर के मार्गदर्शन में वर्चुवल / आनलाइन माध्यम से जिला चिकित्सालय मऊ में गोष्ठी / विधिक शिव का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ कुवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने शिविर के माध्यम से उपस्थितगण को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाये जाने के उददेश्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, चिकित्सा, बालिकाओं के अधिकार एवं सरकार द्वारा महिलाओं हेतु चलाये जा रहे विभिन्न महात्वाकाक्षी योजनाओं के बारे में जागरुकता प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ के नेतृत्व में उपस्थित चिकित्सकगण एवं आल्ट्रासाउन्ड सेन्टर के संचालको को आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया। साथ ही साथ पी०सी०पी०एन०डी०टी० अधिनियम के अंतर्गत गर्भ की जाँच को लिंग परीक्षण हेतु प्रतिबंधित किया गया तथा एम०टी०पी० एक्ट के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। श्रीमान ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओं जैसी अन्य योजनाओं से पुरे देश में बेटीओं को गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में अपनाने की अपील की जिसस लिंगानुपात में कान्तिकारी सुधार आये आयोजित शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी नऊ डा० एस०एन दूबे ए०सी०एम०ओ० डा० श्रवण कुमार, सी०एम०एस० चन्दा सिन्हा ए०सी०एम०एस० डा० आर०बी०सिंह एवं जनपद के अल्ट्रासाउन्ड संचालक आदि सम्मानित जन उपस्थित रहें।