समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर में लखीमपुर खीरी के किसानों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजली सभा का कार्यक्रम हुआ । इस दौरान उन्हें श्रद्धांजली दी गई और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर महीने की 3 तारीख को दीप प्रज्वलित करके उन्हें श्रद्धांजली देने की अपील की गई । किसानों के साथ भाजपा क्रूरता की पराकाष्ठा पार करती जा रही है । किसानों के प्रति अपनी संवेदना को प्रकट करने और लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके परिवार को न्याय दिलाने तक प्रत्येक माह की तीन तारीख को सभी कार्यकर्ता यह कार्यक्रम करते रहेंगे ।
मौजूद ओसामा अंसारी ,अनीस अहमद अंसारी, अरविंद चौहान ,ज़ुबैर अंसारी , बबलू शकील अंसारी अन्य लोग मौजूद रहे ।