भाजपा ने पार की क्रूरता की पराकाष्ठा

 समाजवादीपार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता में लखीपुर खीरी के किसानों को दीप प्रज्ज्वलित कर श्रधांजली सभा का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर महीने की 3 तारीख को दीप प्रज्वलित करके उन्हें श्रद्धांजली देने की अपील की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने कहाकि किसानों के साथ भाजपा क्रूरता की पराकाष्ठा पार करती जा रही है। किसानों के प्रति अपनी संवेदना को प्रकट करने और लखीपुर खीरी में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके परिवार को न्याय दिलाने तक प्रत्येक माह की तीन तारीख को सभी कार्यकर्ता यह कार्यक्रम करते रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहाकि भाजपा की इस किसान विरोधी नीति से किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। जिस कानून को वापस करने में पीएम को एक दिन का समय लेना चाहिए उसमें वह एक साल लगा दिए, जिससे हजारों किसानों को जान गवांना पड़ी। यही नहीं उन्हें बीजेपी के लोगों का कोपभाजन बनकर जलालत भी सहनी पड़ी। किसान 2022 में भाजपा का तख्ता पलट कर उन्हें जवाब देंगे। कहा कि आज महंगाई से लेकर भ्रस्टाचार तक से आम आदमी परेशान होकर चुनाव का इंतजार कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव राम हरी चौहान, घोसी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अरशद जमाल, महास्सचिव कुद्दूज अंसारी, धीरज राजभर, दिलीप पाण्डे, राजेश यादव, शाहनवाज आलम, नगर अध्यक्ष जहीर सिराज, नासिर, हंजाला, तारिक, आजम, आदिल शेख, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।