मऊ। भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम एवं संगोष्टियाँ आदि आयोजित की गयी। जिसमें बाबा साहेब के प्रति विश्वास रखने वाली आम जनता एवं पढ़े-लिखे लोग एवं नौकरी करने वाले लोगों ने प्रतिभाग किया इसी तरह जनपद में आयोजित भीटी एवं भरपूर मऊ में स्थित बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने वालों में जनपद के नगर पालिका अध्यक्ष तैय्यब पालिकी, विधायक विजय राजभर, अल्ताफ अंसारी, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद्र राम,शिक्षक प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रामविलास भारती, पूनम यादव, मासूम, नवजागरण अंबेडकर समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार, महामंत्री कल्पना, पूर्व अध्यक्ष सुब्बाराव भारती, बाबूराम, सुभाष चंद, सभासद इंद्रदेव आदि ने माल्यार्पण किया तथा बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बोलते हुए विधायक राजभर विजय राजभर ने कहा कि भारत के संविधान के शिल्पी बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर विषम परिस्थितियों में भी समाज एवं देश को एक करते हुए वंचितों के अधिकारों को दिलाया। इस अवसर पर शिवचंद्र राम ने कहा कि आज बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर कि वे लोग भी परिनिर्वाण दिवस को मना रहे हैं जिन्होंने इस देश में और समानता विषमता पैदा कर संविधान की समीक्षा करना चाहते हैं उन्होंने आगे कहा थी बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर भारत में उद्योगों,बीमा, शिक्षा का राष्ट्रीयकरण आदि करना चाहते थे जो डॉ. अंबेडकर के अनुयाई हैं और सरकार में है उन्हें चाहिए बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर के इन बताए हुए मार्गों को आगे बढ़ाने का काम करें।
शिक्षक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाना वास्तव में तभी सार्थक माना जाएगा जब बाबा साहेब डॉ.आम्बेडकर के सपनों को साकार किया जाए तथा समता स्वतंत्रता बन्धुत्व पर आधारित समाज के निर्माण में अपनी भूमिका भी सुनिश्चित की जाए ।वास्तव में भारत की शान, मान और सम्मान हैं बाबा साहेब डॉ. आम्बेडकर । भारत को और समृद्ध भारत बनाना है तो डॉ आम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए ही आगे बढ़ना होगा। बामसेफ प्रभारी बाबूराम ने कहा कि आम जनता का अधिकार हमारे वास्तविक जनप्रतिनिधियों के ना होने के कारण हो रहा है हमें अच्छे प्रतिनिधियों का चुनाव कर आम्बेडकरवाद को आगे बढ़ाना होगा। महामंत्री कल्पनाथ ने कहा कि बाबा साहेब समतावादियों के लिये पूज्यनीय हैं। इस अवसर पर आदित्य कुमार, कल्पनाथ, सुब्बाराव भारती, सभासद इन्द्रदेव, आर.के.मसीह, छोटे लाल फौजी, सुभाष चन्द राम, पूनम यादव, मासूम, हरिश्चन्द्र, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामसेवक राम ने किया।