भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा तेजतर्रार युवा नेता शक्ति सिंह को शुक्रवार देर शाम हुई घोषणा में पश्चिम बंगाल भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश प्रभारी घोषित किया गया है। इस घोषणा से उत्तर प्रदेश में उनके गृह जिले मऊ में भाजपा पदाधिकारियों तथा आम जनमानस में खुशी की लहर है।
गौरतलब हो कि छात्र राजनीति से पदार्पण करने वाले शक्ति सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं । युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय शक्ति युवा वोटरों में मजबूत पकड़ रखते हैं। अपनी इस संगठनात्मक जिम्मेदारी के लिए शक्ति सिंह ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष , राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग तथा भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को धन्यवाद देते हुए संगठनात्मक लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने की बात कही है।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा पश्चिम बंगाल युवा मोर्चा प्रभारी शक्ति सिंह ने कहा," पश्चिम बंगाल में भाजपा का लगातार जनाधार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं तथा नीतियों ने पश्चिम बंगाल में लोगों का जीवनस्तर बेहतर किया है। पहले लोकसभा चुनाव फिर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की बढ़त ने इस बढ़ते जनाधार को स्पष्ट कर दिया है। जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने राजनीतिक हिंसा तथा धार्मिक तुष्टिकरण से प्रदेश को अस्त-व्यस्त कर रखा है उसके विरोध में युवा लामबंद होकर टीएमसी की गुंडागर्दी को खत्म कर देगा। "