मऊ -फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने धरना देकर सरकार को दिखाई आंखें



मऊ जनपद में सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद के फार्मासिस्ट संवर्ग के समस्त कर्मचारी/अधिकारियों ने अपनी20 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया तथा सरकार को स्पस्ट चेतावनी भी दे डाली की अगर हमारी मांगो पर उचित निर्णय नहीं लिया गया तो हम सभी 20 दिसम्बर से पूर्णकालिक बन्दी कर सभी सेवाएं बाधित कर देंगे, जिसको लेकर सरकार सांसत में पड़ी है। पूर्वी संसार से बातचीत करते हुए * फार्मेसिस्ट एसोसिएशन जनपद मऊ के जिला अध्यक्ष एवं जाने माने चीफ फार्मासिस्ट डॉ0 सरफराज अहमद* ने बताया कि उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश की समस्त जनपदों में फार्मासिस्ट एसोसिएशन धरना देकर अपनी मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया है अगर सरकार हमारी मांगो पर उचित निर्णय नही लेगी तो हम क्रमबद्ध तरीके से प्रदर्शन करते हुए 20दिसम्बर से पूर्ण कार्य बन्दी कर देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।