मऊ-अहिबरन जयंती को लेकर बरनवाल सेवा समिति ने की बैठक

 
मऊ श्री बरनवाल सेवा समिति के पदाधिकारियो की बैठक माता पोखरा स्थित कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक श्री किशुनजी बरनवाल ने किया। बैठक में आगामी 26 दिसम्बर दिन रविवार 2021 को आयोजित होनें वाले जनपद स्तरीय अहिबरन जयन्ती को लेकर रणनीति बनायी गयी। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण बरनवाल नें उ0प्र0 सरकार से माॅग किया कि बरनवाल जाति सहित केन्द्र सरकार द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में वैश्य उपवर्गों को जिलेवार आरक्षण का लाभ शासन स्तर से नही मिल पा रहा हैं। इसलिए मा0 मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग उ0प्र0 शासन तत्काल शासनादेश जारी करके इसे कानूनी अम्लाजामा पहनावें। इसके लिए जल्द ही ज्ञापन द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी एवं अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग को अपनी माॅगों से अवगत कराया जायेगा। इस दौरान आगामी 26 दिसम्बर 2021 को आयोजित होनें वाले जनपदीय अहिबरन जयंती को जिले के समस्त स्वजातीय बन्धुओं को शामिल होनें का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर सरंक्षक किशुन जी बरनवाल, दिनेश जी बरनवाल, विनोद प्रकाश बरनवाल, जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण बरनवाल, उपाध्यक्ष अनुराग बरनवाल सोनू, सौरभ बरनवाल, मगन बरनवाल, राजू बरनवाल, धीरज बरनवाल, अनिल जी बरनवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।