मऊ -बिजली विभाग के घोर लापरवाही से जा सकती है लोगों की जान

मऊ।  बरपुर स्थित नईबस्ती निकट एयर टावर के पास बिजली के खम्भे न होनें के कारण तार नीचे लटक रहे है। जिससे आये दिन बच्चे व अन्य लोंगों से दुर्घटना होने की सम्भावना है। इस सम्बन्ध में खम्भे लगाने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन आना कानी करते हुए टाल मटोल किया जा रहा है। और न तो अब तक बिजली विभाग द्वारा न खम्भा ही लगा और न ही लटके व क्षतिग्रस्त तारों को सुधारा ही गया है। अगर उपरोक्त क्षतिग्रस्त तारो से अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी।
अखिलेश त्रिपाठी सुनील कुमार पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, इन्द्रमणि यादव, शुभम सिंह, शुभम श्रीवास्तव आदि लोंग उपस्थित रहे।