रघुनाथपुरा में निर्मित नाली व सी0सी0 इण्टरलाकिंग कार्य का पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने किया लोकार्पण

मऊ--नगर पालिका क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 42 रघुनाथपुरा में मुम्ताज़ यू0पी0 के मकान से हाजी ज़हीर, अज़हर फैज़ी, जावेद एवं एकबाल से वकील चक्की तक लगभग 7.66 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली एवं सी0सी0 इण्टरलाकिंग कार्य का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तैयब पालकी के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पालिकाध्यक्ष श्री पालकी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया एवं उक्त कार्य को कराने के प्रति पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।  
लोकार्पण के इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि पालिका द्वारा कराये जा रहे विकास कार्याें से नगर की तसवीर बदल रही है। हम शहरवासियों को अधिक से अधिक नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अवाम की आवश्यकताओं एवं हितों को मद्देनजर रखते हुये नगर की बड़ी समस्याओं के हल के प्रति मैं गम्भीर हूँ। उन्होने कहा कि नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने व नगर को स्वच्छ-सुन्दर, हरा-भरा एवं प्रकाशमय बनाने के लिये मैं लगातार प्रयासरत हूं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर को हर प्रकार से उन्नति एवं समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने के लिये पालिका द्वारा सार्थक कार्य किये जा रहे हैं। नगरवासियों कोे हर प्रकार की बुनियादी सहूलतें उपलब्ध कराने के लिये पूरे नगर में नलकूपों का अधिष्ठापन, पम्प हाउस का निर्माण, पानी की निकासी तथा जल-जमाव से नगर को बचाने हेतु नाली एवं नालों का निर्माण, रास्ता निर्माण नगर को प्रकाशमय बनाने के लिये लाईटों का अधिष्ठापन आदि का काम कराये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि मैंने नगर के समुचित विकास का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिये सभी आवश्यक एवं उपयुक्त होने वाले संसाधनों की उपलब्धता एवं उपयोगिता भी सुनिश्चित की जा रही है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने जनता को राहत पहुँचाने वाली नागरिक सुविधाओं की उपलब्धि को बेहतर बनाने हेतु आश्वस्त किया और कहा कि नगर की उन्नति एवं विकास के लिये सभी आवश्यक कार्य कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि नगर क्षेत्र के मुंशीपुरा दक्षिणी, कासिम पोखरी, हैदर नगर, रघुनाथ पुरा, बुलाकीपुरा, पहाड़ पुरा, साबरी मस्जिद, कम्हरिया, रहमत नगर आदि मुहल्लों की जलजमाव की समस्या के निदान हेतु मैं लगातार प्रयासरत हूँ। मऊ-खुरहट रेलवे लाईन पुलिया से पिपरीडिह रेलवे लाईन पुलिया होते हुए पक्का नाले का निर्माण कार्य कराने अथवा मऊ नगर पालिका को निर्माण कार्य कराने हेतु अनापत्ति प्रदान करने के लिये मेरे द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी को पत्र प्रेषित किया गया है। ताकि नाला निर्माण कार्य हो सके, जिससे जल जमाव की समस्या न उत्पन्न हो।  
इस अवसर पर मुख्य रूप से अखलाक अहमद, शकील यू0पी0, अतहर सब्ज़ी, जमाल, बाबू पी0सी0ओ0, मंज़र कमाल, जाकिर हुसैन, अबू अंसारी, जहीर, वकील चक्की आदि के इलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।