घर से मस्जिद जा रहे कपड़ा व्यवसाई को बदमाशो ने मारी गोली


 चिरैया कोट (मऊ) - रायपुर बाजार में अपने घर से मस्जिद नमाज़ के लिए निकले कपड़ा व्यवसाई मकबूल अहमद 55 वर्ष की अज्ञात मोटर साइकिल बदमाशों ने पीछे कमर में एक गोली मारी । व्यवसाई गोली लगने से जमीन पर गिर पड़ा । गोली की आवाज से जबतक लोग कुछ समझ पाते बदमाश रायपुर बाजार से मोहरबा पुर की ओर भाग गए । घटना शाम 7.30 बजे की । परिजन वृद्ध कपड़ा व्यवसाई को आजमगढ़ इलाज के लिए के गए । गोली की आवाज से पूरे गांव में दहशत फेल गई । थाना अध्यक्ष अमित मिश्रा मौके पर पहुंच लोगों से पूछताछ कर रहे । गोली क्यों मारी गई इसका पता नही चल सका । मौके से पुलिस को नाइन एम एम की गोली का खोखा मस्जिद के पास से मिला है ।वृद्ध को इलाज के लिए आजमगढ़ के ट्रामा सेंटर ले गए है जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है । । 
 पीड़ित वृद्ध कपड़ा व्यवसाई रायपुर बाजार में मकान बना उसी में कपड़े की दुकान करते है । रोज की भांति आज भी ईशा की नमाज के लिए अजान होने के बाद घर से निकले । कपड़ा व्यवसाई जैसे ही मस्जिद के पास पहुंचे ।रायपुर बाजार की ओर से आए मोटर साइकिल सवार दो बदमाशो ने उन्हें पीछे से पिस्टल से एक गोली मार दी । गोली लगता ही वृद्ध कड़ा व्यवसाई जमीन पर गिर गए ।वही गोली की आवाज सुन मस्जिद से नमाजी भी बाहर आए देखा तो व्यवसाई जमीन पर गिर है ।वही गोली की आवाज से आस पड़ोस सहित बाजार के लोग भी दौड़ पड़े ।गोली लगने की सूचना पर परिजनों के होश उड़ गए । भागते हुए परिजन मस्जिद के पास पहुंचे । वहीं परिजन वृद्ध को पहले थाना के आए उसके बाद आजमगढ़ के एक अस्पताल इलाज के लिए ले गए ।