आज़ादी का अमृत महोत्सव मऊ सोनी धापा के मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया जिसमें सलमान घोसवी को जिलाधिकारी भाजपा विधायक घोसी विजय राजभर की उपस्थिति में सम्मानित किया गया वही, VDO , CDO, CRO सहित अधिकारी गण मौके पर मौजूद रहे।
पंकज प्रखर ने कवि सम्मेलन का संचालन किया। राजेश श्रीवास्तव ने मंच का संचालन किया