मऊ: रोटरी क्लब ने आयोजित कराया निःशुल्क "साँस की जांच" शिविर

मऊ-राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में रोटरी क्लब ने आयोजित कराया निःशुल्क "साँस की जांच" शिविर
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज रोटरी क्लब मऊ एव लायंस क्लब मऊ के संयुक्त तत्वाधान में आज खिरीबाग स्थित मदरसा हनफ़िया अहले-सुन्नत बहरूलउलूम में एक निःशुल्क साँस की जांच शिविर एव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षको,विद्यार्थियों एव अभिभावकों की जांच की गयी तथा उचित परामर्श दिया गया। रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि टीबी हवा के द्वारा फैलने वाली बीमारी है। यह हमारे खांसते, छींकते और बोलते समय मुंह से निकलने वाले थूक के कण हवा के संपर्क में आकर स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित करते हैं। दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, वजन का घटना, लंबा बुखार, रात को पसीने आना टीबी के प्रमुख लक्षण हैं। यदि किसी को टीबी के लक्षण पाए जाते हैं, तो बलगम की जांच और छाती का एक्सरे अवश्य कराना चाहिए। टीबी के मरीज को अपनी दवाओं को पूरा कोर्स करना चाहिए। सामान्य टीबी की दवाएं छह महीने तक चलती हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस० पी अग्रवाल ने बताया की भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। टीबी उन्मूलन के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्य की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्वाभाविक रूप से आघात पहुंचा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने टीबी उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग के द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों तक लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बीमारी से बचाव की जानकारी दी जा रही है। सरकार द्वारा ऐसे मरीज़ो की देख रेख एव उनके इलाज के लिए अनेक योजनाए बनायीं गयी है जो लोग इसे ग्रसित होते है वो जिला अस्पताल पे संपर्क कर सकते है। इस मौके पर डब्ल्यू०एच०ओ सलाहकार डॉ दिनेश बालिगा ,पी०पी०एम समन्वयक जगदेश यादव,मदरसा संचालक हबीबुल्लाह टाँडवी,शारदा नारायण हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम आदि लोग मौजूद रहे।