मऊनाथ भंजन। नगर पालिका क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 28 सहादतपुरा द0पू0 में श्री हरिनाथ यादव से विरेन्द्र यादव तक लगभग 8.34 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली व सी0सी0 इण्टरलाकिंग एवं सोलिंग कार्य एवं वार्ड नं0 13 मु0 बख्तावरगंज में सेराज के मकान से मोबीन का मकान होते हुए स्व0 बंशगीत के मकान तक लगभग 5.43 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली एवं इण्टरलाकिंग मरम्मत कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय सभासद विनय सिंह एवं विपिन कुमार सिंह की उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तैयब पालकी के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड सभासद एवं क्षेत्रवासियों ने पालिकाध्यक्ष का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। क्षेत्रीय सभासदों ने कहा कि पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी द्वारा कराये जा रहे कार्यों से पूरे नगर के साथ ही हमारे वार्ड की भी सूरत तेज़ी बदल रही है। पालिकाध्यक्ष ने हमारे क्षेत्र को बुनियादी सहूलत उपलब्ध करायी है जिससे क्षेत्रवासी काफी प्रसन्न है तथा हम उक्त कार्य को कराने के प्रति पालिकाध्यक्ष के अत्यन्त आभारी है।
लोकार्पण के इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि पालिका द्वारा कराये जा रहे विकास कार्याें से नगर की तसवीर बदल रही है। हम शहरवासियों को अधिक से अधिक नागरिक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं। नगर को पूरी तरह से विकसित बनाने के लिये सभी वार्डाें में जमीनी स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं ताकि नगर को मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा सके। उन्होने कहा कि नगर वासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये पुरे नगर में बेहतर प्रकाश, पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है, साथ ही आवागमन को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के लिये नगर के हर वार्ड में रास्ता, खड़ंजा, एवं नगर स्थित मुख्य मार्गाें की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। नगर का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां पर विकास कार्य न कराये जा रहे हों। उन्होंने अवाम को आश्वस्त करते हुये कहा कि नगर को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना हमारी प्राथमिकता है। हम इसे क्रिया रूप देने के लिये प्रत्येक सम्भावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। श्री पालकी ने विकास एवं सफाई के प्रति आम लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि शहर हमारा है और हम सब मिलकर मऊ नगर की उन्नति एवं समृद्धि के लिये कार्य करेंगे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने जनता को राहत पहुँचाने वाली नागरिक सुविधाओं की उपलब्धि को बेहतर बनाने हेतु आश्वस्त किया और कहा कि नगर की उन्नति एवं विकास के लिये सभी आवश्यक कार्य कराये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप सभासद विनय कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह आदि के इलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

