मऊ --दवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संजय सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

 शारदा नारायन हॉस्पिटल के सभागार में मऊ दवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डॉ संजय सिंह कोरोना काल में किये गए उनके उत्कृष्ट कार्य तथा सामाजिक कार्यो में किये गए उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्मान मिलने पर आज उन्हें स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मऊ दवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शिवजी राय ने कहा की ये सम्मान न सिर्फ डॉ संजय सिंह के लिए बल्कि पुरे जनपद के लिए बहुत ही गर्व की बात है।आगे महामंत्री प्रवीण पांडेय ने कहा की राज्यस्तर पर हमारे जनपद का नाम करने वाले हमारे मऊ के डॉ सिंह जी को बहुत शुभकामनाये।शारदा नारायन हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 संजय सिंह ने मऊ दवा वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद देते हुए कहा की ये सम्मान मेरे अकेले का नहीं बल्कि हमारे पुरे शारदा नारायन परिवार तथा आप सभी लोग का है।सभीलोग ने एक टीम बनके काम किये, सभी के योगदान की वजह से आज ये संभव हो पाया है।आगे डॉ सिंह ने सामाजिक कार्यो पर बोलते हुए कहा की हम सभी का एक सामाजिक कर्तव्य होता है।सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हम सब को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कुछ करना होगा तभी समाज का स्वस्थ स्वरूप स्थापित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य करने से व्यक्ति को मानसिक शांति का अनुभव होता है। तन और मन दोनों ही निर्मल रहते है। आगे आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ एकीका सिंह ने मऊ दवा वेलफेयर सोसाइटी से उपस्थित सभी लोग धन्यवाद किया। आगे अपने सम्बोधन में उन्होंने बताया की की कोरोना की दूसरी लहर में कैसे काम किया।अपनी शारदा नारायन की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा की ये सम्मान बगैर उनके संभव ही नहीं था।जब लोग अपनों से दूसर भाग रहे थे तब हमारे स्टाफ मरीज़ो के साथ डटे रहे तो सही मायने में ये सम्मान उन्हें समर्पित करती हू। इस मौके पर रोटेरियन डॉ सुजीत सिंह, रोटेरियन अजीत सिंह ,शिव अग्रवाल,राजेश सिंह,यशवंत सिंह ,राजीव सिंह ,गोपी सिंह ,भरत सिंह,गोपाल सिंह ,रवि सिंह ,राकेश सिंह, अरुण सिंह ,डब्बू सिंह ,विवेक सिंह ,विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे।