मऊ --रोटरी क्लब ने लिया थैलीसीमिया बच्चो को गोद

थैलीसीमिया एक ऐसी बीमारी जिसमें बच्चों के खून को बार-बार चुराना पड़ता है। इसमें बच्चों के अंदर खून की भारी कमी रहती है। ऐसी बीमारी होने पर बच्चे ही नहीं उनके मा-बाप की भी रातों की नींद उड़ जाती है। ऐसे ही जनपद के 4 बच्चो कोयल(4 वर्ष) निवासी खैराबाद ,आरोही सिंह (5 वर्ष) निवासी पहसा, ख़ुशी त्रिपाठी (10 वर्ष) निवासी मठियाटोला एव रोशन राय(13 वर्ष) निवासी बहादुरगंज को शारदा नारायन हॉस्पिटल एव रोटरी क्लब मऊ ने संयुक्त रूप से गोद लिया।
शारदा नारायन हॉस्पिटल के चेयरमैन डायरेक्टर एव रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा की थैलेसीमिया एक असाध्य रोग है जिसमे इससे पीड़ित बच्चो को प्रत्येक पखवाड़े रक्त के साथ ही जीवन रक्षा के लिए महंगे दवाओं की जरूरत पड़ती है।आजीवन बच्चे में खून न बन सकने की समस्या थैलेसीमिया जैसी असाध्य रोग से ग्रसित जनपद में तीन दर्जन से अधिक बच्चों की संख्या है।थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की अस्वस्थता को देखते हुए हमलोग ने गोद लेने का फैसला किया है।अब इन बच्चो का पूरा ध्यान रखा जायेगा और शारदा नारायन हॉस्पिटल और रोटेरी क्लब मऊ इनकी सेवा के लिए तत्पर उपलब्ध रहेंगे।इस मौके पर रोटेरियन डॉ सुजीत सिंह ,रोटेरियन प्रतीक जायसवाल,रोटेरियन पुनीत जायसवाल ,रवि कुशवानी आदि उपस्थित रहे।